संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। जिला मुख्यालय पर प्रदेश महासचिव डॉ शैलेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन एसीएम प्रथम महोदय को दिया गया जिसमें मुख्य रूप से किसान आयोग के गठन की मांग की गई आयोग के सभी सदस्य किसान होनी चाहिए एवं अध्यक्ष भी किसान ही होना चाहिए ।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि 70 साल गुजर जाने के बावजूद आज तक किसान कर्जदार ही बना हुआ है और उसकी स्थिति बहुत ही नाजुक है इसलिए किसान का समस्त ऋण माफ किया जाए।
किसान वर्षभर प्राकृतिक आपदाओं से जूझता रहता है जिस कारण वह ट्यूबवेल का बिल का भुगतान नहीं कर पाता तो बिजली विभाग उसका कनेक्शन काट देता है इस कारण उसकी फसल सूख जाती है एवं खाद्यान्न की हानि होती है इसलिए किसान को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाए जिससे देश अनाज उगाने में अग्रणी रहे । ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री विनोद चौहान मंजू बघेल राकेश ठाकुर ओमपाल सिंह नरेंद्र पाल सिंह श्रवण कुमार बघेल,लता अग्रवाल, कुलदीप चौहान,गवेन्द्र सिंह, मोहन चौहान,संदीप चौहान,विकास लोधी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।