संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ। बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय पत्रिका ‘अभिनव बालमन’ द्वारा पला मोड़, आसना स्थित कृष्णा किंडर स्कूल में ‘मेरा मन मेरे रंग’ का आयोजन किया गया । बाल रचनाकारों ने देशभक्ति, प्रकृति, कार्टून आदि विविध रूपों में चित्रांकन सहित दिए गए चित्रों में अपने मन के रंग भरे।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका हेमलता तोमर ने कहा कि बाल रचनाकारों की चित्रकला उनकी प्रतिभाओं को अभिव्यक्त कर रही है। प्रधानाचार्या गौरी तोमर ने कहा कि सभी बाल रचनाकारों ने विविध चित्रों के माध्यम से सकारात्मक संदेश प्रदान किया है।
अभिनव बालमन की उप संपादक संध्या शर्मा ने कहा कि अभिनव बालमन द्वारा बच्चे की कविता, कहानी, चित्रकला सहित सभी अन्य लेखन विधाओं में उनकी सृजनात्मकता को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाता है। इसी उद्देश्य से आज इस आयोजन में चित्रकला के माध्यम से बच्चों को एक मौका दिया गया है। इस अवसर पर आकर्षण, कविंद्र, कृष्णा, प्रिया, लिटिल, खुशी, श्रुति, काजल, सोनाली, नीतू, चंचल, नंदनी एवं चारू उपस्थित रहे।