संजय सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्डलाइन द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में चौदह से बीस नवम्बर तक मनाये जाने वाले ‘चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह’ के अन्तर्गत दूसरे दिन सेंटर प्वाइंट चौराहे व रेलवे स्टेशन परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। सेंटर प्वाइंट पर चले अभियान का शुभारंभ उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा, सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक गर्ग, वरिष्ठ पर्यावरणविद सुबोध नंदन शर्मा व चौकी इंचार्ज सेंटर प्वाइंट मनीष बालियान ने संयुक्त रूप से किया। अभियान के अन्तर्गत लोगों को बाल तस्करी, बाल यौन शोषण, बाल श्रम व बाल विवाह के विषय में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि संस्था लोगों को बालकों के हितों में लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करती है। साथ ही लोगों को बालकों के साथ होने वाली किसी भी आपात स्तिथि में चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के विषय में भी बताया गया।
रेलवे स्टेशन चले हस्ताक्षर अभियान की शुभारंभ स्टेशन अधीक्षक डी के गौतम ने हस्ताक्षर करके किया।
वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, श्री भारत भूषण जी आरपीएफअपराध शाखा, एस आई अमित कुमार चौधरी, योगेश शर्मा, मोनिका, रेनू , परियोजना समन्यवयक सौरव ठाकुर, शीलेंद्र कुमार सिंह,मंजू सिंह, रुचि सक्सैना, नीलम सैनी,सीमा भारती, मोहम्मद जीशान, तरून सिंह, उत्कर्ष माहेश्वरी, नासिर अली खान आदि का विशेष सहयोग रहा।