रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के तहत “भ्रष्टाचार का विरोध करें ,राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे” कार्यक्रम के अंतर्गत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जिम्नेजियम क्लब में ‘खेलों में पारदर्शिता’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अलीगढ़ के संरक्षक नवाब हैदर अली खान असद द्वारा किया गया । संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में एएमयू जिम्नेज़ियम के प्रशिक्षक एवं जिला और मंडल के ओलम्पिक सचिव मजहर उल कमर ने कहा कि जब से सरकार ने खेलों में सुविधाएं बढ़ाते हुए इसमें इनाम स्वरूप नगद धनराशि एवं सरकारी नौकरी देनी शुरू की है, तब से खेल संगठनों में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है ।
खेल संगठन खेल प्रतियोगिता के आयोजन की आड़ में पंजीकरण, परिचय पत्र एवं एंट्री फीस के नाम से मोटी धनराशि खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने हेतु खिलाड़ियों से वसूल रहे है । खिलाड़ी अपना खेल भविष्य को खराब ना होने के डर से बिना किसी शिकायत या विरोध के खेल संगठनों को मोटी धनराशि उपलब्ध कराते हैं । खेल में इस भ्रष्टाचार की जड़ ब्लॉक स्तर से लेकर जनपद, मंडल, प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर अपनी मजबूत जड़ें जमा चुकी है ।
इसलिए खेल में भ्रष्टाचार की मजबूत जड़ों को प्रमुख रूप से मीडिया, जिला प्रशासन एवं शासन के सहयोग से ही उखाड़ा जा सकता है । खेल संघो द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के नाम पर अगर वसूली पर रोक लग जाए तो बहुत से गरीब एवं साधन विहीन प्रतिभावान खेल प्रतिभाएं स्वतः आगे आ जाएंगी और भारत को खेल में विश्व में नंबर एक होने में दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं पाएगी । संगोष्ठी में एएमयू जिम्नेज़ियम में विभिन्न खेलों के दर्जनों खिलाड़ी उपस्थित थे । इस अवसर पर, आज़म खान , प्रदीप तिवारी , फ़ैज़ वारसी , मोहम्मद अरबाज , अनवर, वसीम रमज़ान , मोहम्मद अयाज़ , आदि लोग उपस्थित थे , संचालन जिम के पूर्व कैप्टन मोहम्मद रिज़वान द्वारा किया गया ।