ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के अध्यक्ष खेलगुरु ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान जी ने श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर विरक्त संत श्री विनोद बाबा जी बरसाना वालो के दर्शन कर उनका पटूका माला, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया साथ ही बाबाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
श्री विनोद बाबा जी अपने प्रवचन में हमेशा कहते हैं की ब्रज क्षेत्र के कण-कण में भगवान श्री राधे कृष्ण व्याप्त है और किसी भी जीव को अगर भगवान की प्राप्ति करनी है तो उसे त्याग समर्पण व सेवा धारण करनी पड़ेगी तभी वह भक्ति मार्ग पर जा सकता है और भगवान के दर्शन कर सकता है भगवान बहुत दयालु है वह प्रत्येक जीव पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं ।
इसलिए निरंतर प्रभु को याद करते रहना चाहिए यही जीवन का असली लक्ष्य है इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के महासचिव शेखरअशोक पहलवान, पवन भाई जी स्वयंसेवी, लक्ष्य पहलवान, जय भगवान पहलवान, अंश पहलवान उम्मेद खलीफा आदि उपस्थित थे ।