ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के वर्तमान एमएलसी एवं पूर्व सांसद राजा भैया के भाई गोवर्धन पहुंचकर किए गिर्राज जी के दर्शन तथा की गिरिराज जी की परिक्रमा लगाकर किए जतीपुरा इस्थित मुखारविंद के दर्शन कर कहा कि गिर्राज जी के दर्शन कर बहुत आनंद आया और ब्रज में समस्त भारतवासियों को ब्रज में आकर ब्रज का भ्रमण करना चाहिए ।
तथा गोवर्धन गिरिराज जी के दर्शन कर अपने आप को धन्य करें तो वहीं साथ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान बाबागंज से विधायक विनोद सरोज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुमित कुमार सहित अन्य पार्टी के सदस्य गण गोवर्धन पधारे कार्यकर्ता सहित वहां उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं ने गिरिराज जी के जयकारों के साथ स्वागत किया तथा गिर्राज जी की लगाई परिक्रमा जिसमे हीरा लाल राजपूत,देवकी नंदन ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।