ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। ग्राम पंचायत पाडल तहसील गोवर्धन के लोगो के द्वारा डीएम पुलकित खरे को रबी की फसल का बीमा कुछ लोगो को मिल चुका है लेकिन कुछ किसानो का बीमा नही मिला है उनकी प्रीमियम राशि दिसंबर माह 2012 मे बीमा हेतु जो राशि काटी गई है ब्रज मंडल क्षत्रिय राजपूत सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिह सिकरवार ने
सभी किसानो के साथ दिनांक 14/10/2022 को डीएम कार्यलय पहुंचे और ज्ञापन दिया। गांव पाडल के किसानो के नाम इस प्रकार है राधेश्याम,रामजीत, राधा कांत शर्मा, अशोक कुमार, योगेश कुमार, हरिओम, सुखदेव, ओमी, वनवारी लाल शर्मा, अमर देई, कृष्ण मुरारी मुकेश, बासुदेव, कैलाश चंद्र, रमाकांत आदि किसान रह गये है ।