ठाकुर संजय सिंह तोमर की रिपोर्ट
आगरा I लोधी समाज में जन्मे मनीष लोधी अल्प आयु से ही समाज सेवा में जुट गए उनके द्वारा कई बार समाज पर हो रहे अत्याचार लिए कई बार आंदोलन किए है तथा कोरोना काल में इन्होंने गांव के लिए बहुत राहत सामग्री पहुंचाई है कई बार नारी पर हो रहे अत्याचार के धरना प्रदर्शन किया है I
इन्हे केंद्रीय मंत्री भारत सरकार से सम्मान पा चुके है I इनकी इस समाज सेवा को देख उत्तर प्रदेश में लखनऊ की संस्था वर्थी वेलनेस फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार 2022 से लोधी समाज के युवा समाज सेवी मनीष लोधी को सम्मानित किया गया I विकास खंड बरौली अहीर के एक छोटे से गांव लकावली के रहने वाले है I
वर्तमान में मनीष लोधी अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के जिला संगठन महामंत्री के पद पर कार्यरत हैं I वे कई संगठनों में रह चुके है| युवा समाज सेवी मनीष लोधी ने बताया कि मुझे से जो हो सकेगा वो हर कार्य समाज और देश के लिए करेंगे अंत में उन्होंने वर्थी वेलनेस फाउंडेशन का पुरस्कार देने पर आभार व्यक्त किया I