ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
गोवर्धन। एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ नीमगांव में पीली मिट्टी खदान की जमीन को बुलडोजर चलवा कर स्थायी अतिक्रमण ध्वस्त कराया। प्रशासन की ध्वस्तीकरण कार्रवाई से लोगों में खलबली मची हुई है। मंगलवार को एसडीएम संदीप वर्मा तहसीलदार राजकुमार भास्कर पुलिस बल के साथ नीमगांव पहुंचे।
सड़क किनारे बने करन सिंह व रमेश के प्लाट की बाउंड्री वॉल को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। तहसीलदार राजकुमार भास्कर ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर नीमगांव में एसडीएम की मौजूदगी में पीली मिट्टी खदान की जमीन से स्थाई अतिक्रमण बुलडोजर
चलाकर ध्वस्त कराया है। कई अन्य लोगों ने भी ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा है, शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। ग्राम सभा जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू हो गई है। जल्द अन्य लोगों पर कार्रवाई कराई जाएगी।