ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। पंडित दीनदयाल धाम फरह के निकट बनाये जा रहे हैलीपेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात पं0 दीनदयाल धाम में स्थित पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर नमन किया। श्री खरे ने पं0 दीनदयाल धाम के परिसर में बने विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया ।
जिसमें औषधि, मशीनरी तथा उत्पादन कक्षों में जाकर क्रियाशील कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री जी के डी ब्लॉक, आगमन तथा प्रस्थान करने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये कि सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखते हुए सभी कार्यों को समय से पूर्ण करायें।