संजय महेश्वरी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अलीगढ़ आगमन की खबर पर साथा चीनी मिल संघर्ष मोर्चा के सदस्य सक्रिय हो गए । डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में सभी किसानों ने निर्णय लिया कि कल दिनाँक 8 सितम्बर को संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय से मिलकर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अलीगढ़ आगमन पर 5 किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल को मिलवाने के लिए आग्रह करेगा एवं जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपेगा।
रवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पिछले पाँच साल से अलीगढ़ का गन्ना किसान नई चीनी मिल के लिए संघर्ष कर रहा है किन्तु किसान की कोई सुनवाई नहीं हो रही। बलवीर सिंह ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी कासिमपुर की चुनावी रैली में किसानों से नई चीनी मिल का वायदा किया था वो भी पूरा नही हुआ दो महीने बाद गन्ना की फसल कटेगी किसान कहा डालेगा यह भी अभी तक नही पता ।
बैठक में सभी किसानों ने निर्णय लिया कि 9 सितम्बर दिन शुक्रवार को12 बजे साथा चीनी मिल पर एकित्रत होकर आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे । बैठक में जहरी सिंह कुसुम सिंह, बँटी ठाकुर,नितिन जैन,श्याम कुमार, ब्रजेश पाल सिंह, संदीप चौहान प्रमोद कुमार, कौशल कुमार,विकास लोधी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।