अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, आयुष्मान भारत, पीएमएमवीवाई योजना, जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, जन्म-मृत्यु पंजीकरण आदि कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के शत-प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान समय से सुनिश्चित करने निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कार्य की प्रगति को परखा। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि प्रत्येक गर्भवती के पंजीकरण के साथ उनकी चार बार जांच अवश्य की जाएं और उनकी समीक्षा प्रत्येक एएनएम वार की जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी लाभार्थी को इसका लाभ मिले। इसके साथ उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं जैसे गर्भवती पंजीकरण, बच्चों का टीकाकरण का आरसीएच पोर्टल पर शत प्रतिशत पंजीकरण अवश्य किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि अतरौली 100 शौयया हास्पिटल की एक्सरे मशीन एवं टैक्नीशियन जो ट्रामा सेंटर पर भेजी गई थी। ट्रामा सेंटर के विधिवत संचालित न होने के कारण उसे वापस यथावत स्थापित कर कार्य किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी व सीडीओ ने विश्वास व्यक्त किया कि उन्हें नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एक बार पुनः अपनी योजनाओं को गति प्रदान करेगा। डीएम द्वारा स्वास्थ्य समिति की बैठक में लोधा, गभाना, बिजौली की ओपीडी एवं गभाना व गोंडा में आईपीडी कम रहने पर असंतोष व्यक्त किया गया। जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों को समय से लाभान्वित न किए जाने पर चिन्ता व्यक्त की गयी।
डीएम ने प्रसव के दौरान हो रहीं असमय मौत की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में ऑनलाइन फीडिंग का कार्य असंतोषजनक पाए जाने हेतु अकराबाद, बिजौली, गंगीरी एवं अर्बन पीएचसी के स्टाफ को हटाने के निर्देश कर नवीन तैनाती किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही अंधता निवारण कार्यक्रम में लक्ष्य से कहीं पीछे रहने पर संबंधित को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत करने के भी निर्देश दिये गये। आशाओं के खाली पदों पर तत्काल चयन किये जाने एवं निष्क्रिय हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर को सक्रिय किये जाने के लिये भी कहा गया। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की लाभार्थी परक योजनाओं में काफी पीछे होन पर एमओआईसी बिजौली के विरूद्व आरोप पत्र निर्गत करने के निर्देश सीएमओ को दिये गये। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति में उपलब्ध धनराशि का समुचित सदुपयोग करने के भी निर्देश दिये गए।
उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि खराब प्रगाती वाले सीएचसी व पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारियो के विरुद्ध को अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द अवगत कराया जाए। साथ ही अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों डॉ. दुग्रेश कुमार को नियमित रूप से सीएचसी/पीएचसी का निरीक्षण करे और लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए तथा वहां की समस्याओं का निराकरण कराएं। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी ब्लाक के प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में “पीएमएमवीवाई” के तहत सरकारी अस्पतालों में योजनाओं को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दी जा रही धनराशि का दुरुपयोग न करें।
सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने कहा कि जिले में लगभग जितनी भी आशाएं काम कर रही है वह आयुष्मान भारत व गोल्डन कार्ड से सम्बंधित समस्याओं को अवगत कराएं। उन्हें जिस प्रकार के भी प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता होगी, वह समय-समय पर प्रदान किया जाएगा। जिले में बच्चे कुपोषण का शिकार न हों, इसके लिए सम्बंधित विभाग ऐसे बच्चों की पारिवारिक हालत को सुधारने के लगातार प्रयास कर रहा है। साथ ही उनके परिजनों को शासन से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रैयस कुमार को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का विवरण एक अलग रजिस्टर में दर्ज करें। इसमें उन बच्चों के परिवार की सामाजिक व आर्थिक स्थिति का भी जिक्र करें।
सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने आश्वस्त किया कि वे सभी का सहयोग प्राप्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग को बेहतर कार्य करने के लिए और जन सामान्य को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
डब्ल्यूएचओ के एसएमओ वीपी सिंह व यूनिसेफ के डीएमसी शादाब अहमद ने अवगत कराया कि 7 सितम्बर से शुरू हुए अभियान में बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही बैठक में 18 सितंबर से शुरू होने वाले प्लस पोलियो अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दुग्रेश कुमार, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. खान चंद, डॉ. एमके माथुर, डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ, डॉ. शोएब अंसारी व स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं जिला चिकित्सालयों के सीएमएस और आईसीडीएस विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रैयस कुमार व सीडीपीओ और डिवीजन/ डिस्ट्रिक्ट पार्टनर्स संस्थाएं आदि सभी ब्लाक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण उपस्थित रहे।