नीरज जैन की रिपोर्ट
कानपुर । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक लखनऊ में हुई । जहां पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भुवनेश सिंह के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष व कानपुर देहात जिला प्रभारी श्री रवि सिंह गौर को नियुक्त किया गया । और साथ ही प्रदेश मंत्री व फतेहपुर जिला प्रभारी के पद पर श्री गुलाब सिंह चंदेल को नियुक्त किया गया। तथा प्रदेश अध्यक्ष इं 0 भुवनेश सिंह जी ने
दोनों नए पदाधिकारियों को संगठन के नियमों का पालन करने व अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निर्वहन करते हुए रहने की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कानपुर जिला संयोजक व पूर्व संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह राजावत, कानपुर जिला अध्यक्ष शिवबरन सिंह चौहान, कानपुर जिला महामंत्री राजेश सिंह कछवाह जी एंव अन्य प्रदेश में जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे।