जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और आशा व एएनएम को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण
अलीगढ़। गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण के कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए जिले में 7 सितम्बर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसका उद्देश्य बच्चों में होने वाले संक्रमण एवं गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाव तथा बाल मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए उन्हें प्रतिरक्षित करना है। ये विशेष अभियान 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान को लेकर जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं आशा व एएनएम को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने समस्त सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नियमित टीकाकरण सत्र पहले की तरह बुधवार एवं शनिवार को आयोजित किए जायेंगें। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार सत्रों का भी आयोजन किया जा सकता है। सीएमओ ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि विशेष अभियान का लाभ उठाकर अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं, जिस भी बच्चे का कोई भी टीका छूटा है तो उसे जरूर लगवा लें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर ने बताया कि सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी के निर्देशन में 7 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई प्रकार के संक्रमण और बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि यह अभियान अलीगढ़ समेत प्रदेश के 28 जिलों में चलाया जाएगा।
डीआईओ ने बताया कि यह टीकाकरण प्रत्येक दिन नहीं होना है, यह टीकाकरण अभियान बुधवार और शनिवार को आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नियमित टीकाकरण में क्षेत्र को अन्य दिवसों में भी आवश्यकतानुसार माइक्रोप्लान के मुताबिक सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस पूरे अभियान की जनपद स्तर पर समीक्षा की जाएगी।
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि इस अभियान के दौरान टीकाकरण से छूटे सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाए। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण विशेष अभियान के तहत जिले में 30,579 बच्चों को पेंटा 1 डोज, 27,137 बच्चों को मीजल्स रूबेला (एमआर) 1 डोज, 35,046 बच्चों को एमआर 2 और 68,727 बच्चों को डीपीटी बूस्टर 2 डोज लगाया जाएगा।