(संवाददाता बबलू खान) अलीगढ । नगर निगम पिछले 2 दिनों में मौसम के मिजाज में आए बदलाव से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण एटा चुंगी क्षेत्र डोरी नगर में पेयजल आपूर्ति के बाधित होने के संबंध में नगर आयुक्त गौरांग राठी ने समीक्षा करते हुए महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा को एटा चुंगी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाने के कड़े दिशा निर्देश दिये। एटा चुंगी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के संबंध में महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा ने बताया विद्युत आपूर्ति में व्यवधान के कारण ट्यूबवेल पूरी क्षमता के साथ नहीं चल पा रहे थे जिसके कारण पेयजल आपूर्ति में किल्लत हुई। उन्होंने बताया डोरी नगर में पला फाटक एवं महावीर नगर स्थित दो नलकूप से सीधी सप्लाई है दोनों नलकूप वर्तमान में कार्यशील है। डोरी नगर में विगत सप्ताह 10 नग इंडिया मार्क 2 के हैंडपंप की मरम्मत कराई गई है इसके साथ-साथ हैंडपंप संबंधी शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई भी की जा रही है। स्थानीय पार्षद जी के अनुरोध पर दो हैंडपंपों में तात्कालिक स्थिति को देखते हुए समरसेबल लगवा कर एवं रोज़ाना 10 पेयजल टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा संभवत आज शाम तक पेयजल आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।