Homeराज्यअलीगढडॉ अरूण कुमार गुप्ता को क्रीड़ा समिति का सदस्य एवं शाहनवाज खान को सचिव मनोनीत किये जाने पर विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारीयों ने फूल मालाओं और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
डॉ अरूण कुमार गुप्ता को क्रीड़ा समिति का सदस्य एवं शाहनवाज खान को सचिव मनोनीत किये जाने पर विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारीयों ने फूल मालाओं और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
(संवाददाता बबलू खान ) अलीगढ । बीबा फिटनेस पोइंट सराय सुल्तानी आगरा रोड पर राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राजकीय विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ के प्राचार्य डॉ अरूण कुमार गुप्ता को क्रीड़ा समिति का सदस्य एवं शाहनवाज खान को सचिव मनोनीत किये जाने पर अलीगढ़ के विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारीयों ने फूल मालाओं और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और विश्वविद्यालय की खेलकूद गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने का वादा किया इस अवसर पर अजीजा रिजवी, प्रमोद कुमार शर्मा, योगेश कुमार शर्मा, डा. प्रशांत शर्मा, तस्लीम मुख्तार, वलीउज्जमा खान, जावेद खान, कंचन राघव, हर्ष कुमार, मनोज प्रताप सिंह,फैजान मलिक आदि उपस्थित रहे थे।