(दिल्ली पंजाब प्रभारी स्नेह लता) पंजाब । जिस तरह से पंजाब उड़ता पंजाब बनता जा रहा है उस उड़ते पंजाब को काबू करने के लिए पंजाब पुलिस ने कमर कस ली है । हाल ही में पंजाब में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे पंजाब के एक गांव में कुछ महिलाएं खुलेआम नशे का धंधा कर रही है इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पटियाला पुलिस सख्ते में आई । पटियाला के एस.एस.पी दीपक पारिख के दिशा निर्देश के बाद डी एस पी बूटा सिंह की निगरानी में एक टीम बनाई गई जिसने इस वीडियो में वायरल महिलाओं को धर दबोचने के लिए अपने मिशन की शुरुवात की और आखिरकार इस मिशन में पटियाला के यह टीम कामयाब हुई और पटियाला के समीप राजपूरा शहर से इन महिलाओं को रंगे हाथों धर दबोचा और इन महिलाओं के खिलाफ Us 22 NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है इन लोगो के पास से पुलिस को स्मैक और नशीला पदार्थ पाया गया है । इस दौरान पटियाला पुलिस ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीएसपी बूटा सिंह ने कहा कि पंजाब में किसी भी प्रकार के क्राइम को बड़ने नही दिया जायेगा और इस तरह के अपराधों में संलिप्त किसी भी अपराधी को बक्शा नही जाएगा।