उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने उपलब्ध कराई एक दिव्यांग गरीब महिला को बैशाखी। जनपद अलीगढ़ की अतरौली क्षेत्र के ग्राम सिहावली निवासी श्रीमती साइमा पत्नी मौहम्मद सफीक ने बताया की वह दिव्यांग है उसका पति मजदूरी करता है बैशाखी पाने के लिए कई प्रतिनिधियों व कार्यालयों के चक्कर लगाए हैं लेकिन बैशखी नहीं मिली तब मुझे एक व्यक्ति ने दिव्यांग एकता वेलफेयर संस्था के बारे में बताया तो मैंने संस्था के अतरौली नगर अध्यक्ष जावेद खां को अपनी परेशानी बताई तो उन्होंने मुझ महिला की परेशानी से संस्था के संस्थापक /राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार सिंह को अवगत कराया तो संस्थापक जितेन्द्र कुमार सिंह ने उक्त महिला की व्यथा को सुनकर तत्काल एक जोड़ी बैशाखी का इंतजाम कर दिव्यांग साइमा को उपलब्ध करा दी बैशाखी पाकर साइमा के चेहरे ख़ुशी झलक पड़ी । संस्थापक जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा की संस्था दिव्यांग जनों के हर परेशानी में साथ है ।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा