उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रमुख सामाजिक संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प ने समाज सेवा व मानव सेवा के अपने दृढ़ निश्चय को सरोकार करने के आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में निरंतर आगे बढ़ते हुए एक ग़रीब व बेरोज़गार परिवार को रोज़गार का साधन उपलब्ध कराया और उसे आत्मनिर्भर बनाया। विदित रहे कि यहाँ कांशीराम आवास योजना की कॉलोनी में एक महिला राधिका शर्मा जिसको संस्था ने पूरे लॉक डाउन में सुबह शाम पका खाना व उसके बीमार नवजात शिशु के लिए दूध, दवाई, डॉक्टर आदि की निरंतर व्यवस्था की थी। आज उसी को हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था ने आत्मनिर्भर काउंटर-3 , “एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर” योजना के अंतर्गत खुलवाया ताकि वो अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अपने परिवार का लालन पालन कर सके। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार , वरिष्ठ होमियोपैथी डॉ एस.के.गौड़, कैलाश राठौर, रक्तवीर अजय सिंह चौधरी, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , विशाल भारती, विशाल वार्ष्णेय, भुवनेश शर्मा, हितेश छाबड़ा, अरुण शर्मा, पीयूष अरोरा, दीपक खन्ना, शिवम माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे व कई अन्य गणमान्य लोगों का सहयोग भी रहा ।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन