उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य मे प्राचीन सिद्ध पीठ गिलहराज जी हनुमान मन्दिर में माता रानी का कलश पूजन कर स्थापना की गई प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माता के कलश की स्थापना विधी विधान से महंत योगी कौशल नाथ जी महाराज ने की नवरात्रि की प्रत्येक संध्या पे माता के भजन किए जाएँगे व नवमी पे हवन के उपरांत कन्या पूजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित कृष्णा पंडित, अरविंद, कपिल, लोकेश, शुभम इत्यादि उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता