हर बेरोजगार हुनर मंद युवाओं को रोजगार देने के लिए जिला ग्रामोद्योग बचन बध्य है -राम गोपाल उर्फ़ गोपाल अंजान
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बरौला बाईपास जिला ग्रामोद्योग के कार्यालय पर जिला ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष राम गोपाल उर्फ़ गोपाल अंजान जी ने आज महानगर में जिला ग्रोमोद्योग के कार्यालय पर आकर चार जनपद की मण्डल स्तरीय बैठक शुरू की जिसमें प्रदेश सरकार की योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया गया। सर्व प्रथम बैठक में जिला ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष राम गोपाल ने सभी अधिकारियो से उनके द्वारा किये कार्यो का विवरण लिया , और सभी अधिकरियों से जाना की शहर से लेकर गाँव तक सरकार का कितना पैसा खर्च कर कितने बेरोजगार लोगों को रोजगार दिया गया। अलीगढ़ जिले से जिला ग्रामोद्योग के अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि 220 बेरोजगार युवायों को रोजगार देने था। जिसमे 102 का आवेदन भेजा गया। जिसमे 75 युवाओं को रोजगार अपने जिले से मिला है। वही ऐटा में घुघुरु बनाने का काम जोरो पर है। तो वहाँ की प्रशिक्षण में घुघुरु के कार्य पर युवा ज्यादा जोर दे रहे है। प्रधानमंती योजना के तहत 386 लोगों को रोजगार मिला जो 48 इकाईयों के द्वारा सम्भव हुआ है। और लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बैंकों के माध्यम से लाभर्थियों को खड़ा करने का काम किया है। जब 386 लोगों को रोजगार मिला तो उनसे जुड़े कितने परिवारों को रोजगार मिला। गरीब के द्वार रोजगार का सपना भी जल्द पूरा किया जायेगा। प्रत्येक गाँव में बैठा हुनर मंद व्यक्ति के हाथ रोजगार मिले वो रोजगार का सपना जिला ग्रामोद्योग पूरा करने जा रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार का वादा सबका साथ सबका विकास का नारा प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पूरा होते दिख रहा है। 2021 का लक्ष्य 725 लोगों को अभी और रोजगार देने बाकी है। अशोक सिंह ने कहा कि समाज के बीच में रोजगार पहुँचाना ही जिला ग्रामोद्योग का लक्ष्य है। और अंत में जिला ग्रामो द्योग के सदस्य महेन्द्र सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कोरोना काल की वजह से अभी 450 युवाओं को रोजगार देना था। वो अभी फ़िलहाल टल गया है। जो दीपावली तक पूर्ण कर लिया जायेगा। रामगोपाल जी ने कहा आज की बैठक में चार जिले के ग्रामोद्योग के सभी अधिकारियो ने अपना कार्य पूर्ण निष्णा के साथ पूर्ण किया है। और में सभी अधिकारियो के कार्य से पूणतः सन्तुष्ट हूँ , इस जिला स्तरीय बैठक में जिला ग्रामोद्योग के अध्यक्ष राम गोपाल उर्फ़ गोपाल अंजान , सदस्य महेन्द्र सिंह , जिले के अधिकारी केपी सिंह हाथरस से , अशोक सिंह अलीगढ़ से , राजेंद्र कुमार कासगंज से , नवरत्न सिंह मथुरा से इस मंडलीय बैठक में मौजूद रहे।