उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव के नेतृत्व में मोहल्ला खटीकान देहली गेट गया और खिलौना फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की और उनका दर्द साझा किया और सांत्वना दी उसके उपरांत घटनास्थल का निरीक्षण किया। और घायल परिवारों से भी मिले घायलों को उचित मदद करने का आश्वासन दिया । गिरीश यादव ने मृतक के परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आपके दुःख में दुःखी है और हर समय आपके साथ खड़ी है। प्रतिनिधि मंडल में रत्नाकर पाण्डे ,मनोज यादव ,सगीर अहमद ,अब्दुल हमीद घोषी , पप्पू प्रधान ,राजेश खटीक ,प्रशांत वाल्मीकि , हरपाल यादव , खान मोहमद आसिफ , शमशेर खान , ललित कांत ,आदि उपस्थित थे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता