अब नगर निगम नाला सफाई और अतिक्रमण अभियान दो दिन के बाद चलाएगा
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ महानगर में हाल ही के दो दिन की जरा सी बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया। जिसमें नगर निगम के द्वारा किए हुए कार्य पर उंगलियाँ उठनी शुरू भी हो गयी। और जिस बात को लेकर शहर की आम जनता मेयर और नगर आयुक्त से सीधा जवाव माँग रही की लाखों रूपये खर्च होने के बाद भी शहर में जलमग्न की स्थिति बरकरार है। जिस पर नगर आयुक्त और मेयर ने पूरी निगम टीम को नाले सफाई व्यवस्था और नालों के ऊपर जो 50 सालों से अवैध अतिक्रमण हो रहा है। उसे हटाकर नालों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही थी। जिसे ध्यान में रखते हुये। 3 सितम्बर से 14 सितम्बर तक हर दिन शहर के किसी न किसी कौने में नाला सफाई के साथ-साथ नालों पर कुछ रसूखदार लोगों के द्वारा नालों के ऊपर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का कार्य भी नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। जिससे जल्द ही महानगर में हो रही जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा