पुलिस जान लेती नहीं बल्कि बचाती है जान पुलिस वालों के सीने में भी होता है दिल
अलीगढ़ – महानगर में कल देर रात्रि अचल ताल के पास जीटी रोड चौराहे पर गांधी पार्क थाना प्रभारी मणिकांत शर्मा रूटीन चेकिंग के दौरान रोड पर निकल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर लड़खाडा रहा है और नीचे गिर रहा है, और उसे हाटाटेक आया है, वह तुरंत भागे भागे आए उस व्यक्ति को देखा और उस व्यक्ति को अपनी सरकारी जीप में डालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया, उनके साथ में भाजपा के युवा मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष राहुल चेतन बाल्मीकि भी उस समय वहां मौजूद थे उन्होंने थाना गांधी पार्क के स्पेक्टर मणिकांत शर्मा के साथ सहयोग किया। यह घटना देख लगा कि सब पुलिस वाले एक से नही होते है गांधीपार्क थाना प्रभारी मणिकांत शर्मा का यह दूसरा वाक्य है जब किसी गरीब व्यक्ति की जान ड्यूटी के दौरान जान बचाई गई है, में आपको सेल्यूट करता हूँ।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता