उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महानगर की सड़क व नाले-नालियों को अतिक्रमण मुक्त कर आम नागरिक को बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था और जल भराव की समस्या से निज़ात दिलाने के लिये मण्डलायुक्त जी एस प्रियदर्शी और नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के सार्थक प्रयासों के बल पर जहाॅ गत दिनों नगर निगम द्वारा मैरिस रोड से केला नगर से क्वार्सी बाईपास रामघाट रोड और शमशाद मार्केट पर विशेष नाला सफाई और जल निकासी अभियान में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाई की वही महानगर के गूलर रोड क्षेत्र में आम नागरिकों को जल भराव से मुक्ति दिलाने के लिये 5 सितम्बर को सुबह 8 बजें नगर निगम फायर बिग्रेड कालोनी से देहलीगेट चैराहे तक अभियान चलायेगा। शुक्रवार को नगर आयुक्त ने वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से अभियान को युद्धस्तर पर चलाने व अवैध अतिक्रमण का चिन्हिकन कराने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने अतिक्रमण से पूर्व व अतिक्रमण हटाने वाले स्थल/अतिक्रमणकर्ता का नाम मोबाइल नम्बर अतिक्रमण का प्रकार सहित विवरण रजिस्ट्रर बनाकर सभी स्वच्छता वार्डो में रखने के निर्देश जारी किये है।नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने दूरभाष पर बताया कि माननीय मण्डलायुक्त के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा शहर की ट्रैफिक और नाला सफाई व्यवस्था, जल निकासी में बाधा डालने वालों पर नगर निगम सख्त से सख्त कार्यवाई करेगा सहायक नगर आयुक्त राज बहादुर सिंह के नेतृत्व जोनल अधिकारी विनय कुमार राय, सह जोनल राजेश जैन, अवर अभियन्ता कपित कुमार कमल गुप्ता राजस्व निरीक्षक मानवेन्द्र बघेल अरूण व वर्कशाॅप सहायक संजय सक्सैना ने फायर बिगे्रड से देहलीगेट चैराहे तक अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर भवन/दुकान स्वार्मी को तत्काल स्वयं हटाने की चेतावनी दी। सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि निर्धारित अभियान के रूट पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिये सम्पत्ति टीम द्वारा निशान लगा दिये गये है यदि स्वयं अतिक्रमणकर्ता द्वारा नहीं हटाया जाता है तो नगर निगम बल पूर्वक हटायेगा।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा