उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महाराजा अग्रसेन समिति जिला के सभी पदाधिकारियों द्वारा एकत्रित होकर धर्म समाज महाविद्यालय पहुंचे जहां पर शिक्षक दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसी श्रंखला में समिति के जिलाध्यक्ष हेमंत गर्ग ने बताया कि आज हमारे समाज में माता-पिता से भी बढ़कर गुरुओं को सम्मानित किया जाता है क्योंकि गुरु के शिक्षा से ही हम जीवन में उन्नति प्राप्त करते हैं एक गुरु ही होता है जो हमें अच्छाई बुराई में फर्क समझाता है इस मौके पर शिक्षकों को सम्मानित करना हमारा कर्तव्य बनता है।आज हमने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में धर्म समाज महाविद्यालय के डॉ एसके गोयल ( हेड ऑफ द डिपार्टमेंट).. एवं डॉ राजेश अग्रवाल , ( डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री) समिति द्वारा इन दोनों प्रोफेसरों पटके पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर फूलों का गुलदस्ता देकर एवं माला पहनाकर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया इस दौरान… दिनेश अग्रवाल (महामंत्री) अंकित अग्रवाल गौरव मित्तल “पुनीत अग्रवाल विनीत अग्रवाल” यस गोयल मयंक अग्रवाल” अनिकेत अग्रवाल “आशीष अग्रवाल” वेदांत अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता