उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी कार्यालय क्वार्सी पर एक बैठक की गई जिसमें यूथ फ्रंटलों के पदाधिकारियों पर लखनऊ में हुए लाठीचार्ज के विरोध स्वरूप कल समाजवादी फ्रंटलों के नेता राज्यपाल के नाम ज्ञापन ओर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की योजना बनाई गई। लखनऊ में NEET JEE की परीक्षा को लेकर राजभवन पर समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों द्वारा शान्ति पूर्ण से विरोध प्रदर्शन करने पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया जिसमें युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी और यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा एवं लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल के साथ यूथ फ्रंटलों के कई साथियों के गम्भीर चोटें हैं। पुलिस ने पहले बुरी तरह से पीटा फिर सैकड़ों साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरोध स्वरूप रंजीत चौधरी ने क्वार्सी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी साथियों के साथ इसकी कड़ी निन्दा करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार NEET परीक्षा के बदले में छात्रों की जान दांव पर लगाने का प्रयत्न कर रही है ये तानाशाह छात्र विरोधी सरकार कोरोना की महामारी में परीक्षा करा कर छात्रों के जीवन को मुसीबत में डालना चाहती है। और इस प्रकार नोजवानों पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी कर ये छात्रों और नोजवानों की आवाज को दबाना चाहते हैं। ये लोकतंत्र की हत्या है। समाजवादी डरने वाले नहीं है, छात्रों और नोजवानों, किसानों के हक के लिए आवाज उठाते रहेंगें। बैठक में निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 28 अगस्त 2020 को दोपहर 1 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय क्वार्सी पर अर्जुन ठाकुर और रंजीत चौधरी के नेतृत्व में इस लाठीचार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस बैठक में समाजवादी युवजन सभा प्रदेश सचिव सलमान शाहिद, रंजीत चौधरी, अर्जुन ठाकुर, आमिर चौधरी, राकेश यादव, मोहसिन मेवाती, मनोज आर्यन, सचिन डायमंड, अनिल लोधी, प्रवीन शर्मा काजू, हर्षवर्धन सिंह, मनीष शर्मा, रजत कुमार, देवू, सचिन, राशिद मेवाती, सचिन लवानिया, दुर्गेश यादव, उमेश यादव, शमशेर खान, आमिर आबिद, विनीतराज, सागर चौधरी, अनिल चौधरी, विकासदीप, आदि समाजवादी साथी मौजूद रहे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन