अलीगढ़ महानगर – आज धर्म समाज महाविद्यालय में बीए-एलएलबी और एलएलबी के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म से पहले ही अपनी परीक्षा फॉर्म का फीस जमा कर दी थी जिसके बाद धर्म समाज महाविद्यालय में आगरा यूनिवर्सिटी से पता लगा कि अब छात्रों को ऑनलाइन फीस जमा करनी पड़ेगी जो कि छात्र छात्राओं ने पहले ही जमा कर दी थी। दोबारा ऑनलाइन फीस लिए जाने की वजह से धर्म समाज महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं काफी नाराज हैं जिसको लेकर आज छात्र नेता अश्विनी सिंह के नेतृत्व में धर्म समाज के एलएलबी के छात्र-छात्राएं डीएस कॉलेज के प्राचार्य हेम प्रकाश गुप्ता से मुलाकात की डीएस कॉलेज के छात्र नेता अश्विनी सिंह का कहना है कि जब सभी छात्र छात्राएं पहले से ही कॉलेज में फीस जमा कर चुके हैं तो दोबारा से ऑनलाइन फीस किस बात की दी जाए इस बात को लेकर सभी छात्र परेशान हैं। डीएस कॉलेज के प्राचार्य हेम प्रकाश गुप्ता ने छात्र छात्राओं को आश्वासन दिया है कि एक एप्लीकेशन लिख कर उस पर अपना अकाउंट नंबर लिखकर सभी कॉलेज में जमा कर दें जिनका ऑनलाइन फीस लिया जा रहा है उतनी फीस कॉलेज के द्वारा वापिस की जाएगी। छात्र नेता अश्वनी सिंह के नेतृत्व में मिलने गए छात्रों में मुख्य रूप से मौजूद जितेंद्र बघेल, भूपेंद्र चौधरी, सौरभ राणा, सुशील चौधरी, सचिन बघेल, केशव ठाकुर, अजय गुप्ता आदि रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता