उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ 26 अगस्त को गोंडा कस्बा स्थित वार्ष्णेय धर्मशाला में शहर विधायक संजीव राजा जी का जन्मदिन समर्थकों ने केक काटकर बड़े हर्षोल्लास से बनाया और उनके दीर्घायु की कामना की गई और केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी इस दौरान युवा बजरंग दल नेता तरुण अटल,घंसू बजरंगी, कोमल वार्ष्णेय, नितिन ठाकुर, रोहित वार्ष्णेय भाजपा नेता, लोकेश भज्जी, लोकेश साई, हरेन्द्र बजरंगी, गगन वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता