उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के महानगर से 18 किलोमीटर दूर कस्बा जलाली में पब्जी गेम का एक खिलाड़ी जिसने कम समय में पब्जी गेम में काफी हद तक सफलता मिल रही थी। वही राहुल के पब्जी अकाउंट से हेकर्स ने 800 रूपये भी निकाल लिये , जलाली निवासी स्वर्गीय बीरेंद्र वर्मा के पुत्र राहुल वर्मा के पब्जी गेम फेसबुक अकाउंट और जीमेल आई डी भी हैक कर ली इस विषय में हद तो तब हो गयी हैकर्स अंश और रजत शर्मा ने राहुल वर्मा को धमकी भरा फोन किया फोन पर अंश और रजत शर्मा ने राहुल से कहा इस पब्जी गेम और अपनी जीमेल अकाउंट और फेसबुक को बचा सकता है। तो बचा ले में चाहू तो तेरा कुछ भी करवा सकता हूँ। जब मामला गम्भीर हुआ तो पीड़ित राहुल वर्मा ने जलाली चौकी इंचार्ज को एक शिकायत पत्र लिखकर साइबर क्राइम के तहत उक्त हैकर्स अंश और रजत शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर लिखित में शिकायत दर्ज की है। अगर इस मामले में पुलिस जल्द संज्ञान ले तो एक बड़े अपराध को होने से पहले रोकने में सफल हो सकें।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव शर्मा