चौकी के थोडी सी दूरी पर लगी हार्डवेयर में भीषण आग
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में मोहल्ला तुर्कमान गेट स्थित भाजयुमो नेता विनय वार्ष्णेय की दुकान में अचानक आग लग गई। तुर्कमान गेट स्थित भाजयुमो नेता विनय वार्ष्णेय की संजीव ट्रेडर्स के नाम से तुर्कमान गेट पर सैनिटरी हार्डवेयर की दुकान है जिसमें देर रात्रि से अचानक भीषण आग लग गई जिस में रखा हुआ सारा पेंट हार्डवेयर सैनिटरी का पूरा माल जलकर खाक हो गया। तुर्कमान गेट स्थित संजीव ट्रेडर्स की दुकान के पास ही तुर्कमान गेट चौकी है दुकान से थोड़ा सा आगे बैठे पुलिसकर्मियों ने देखा कि दुकान के अंदर से आग की लपटें निकल रही हैं लेकिन धुआं निकलते हुए किसी ने नहीं देखा सीधे आग ही देखी अचानक आग का लगना यह माना जा रहा है कि यह किसी साजिश के तहत भी हो सकता है कुछ लोग वहां शार्ट सर्किट से बता रहे हैं लेकिन शार्ट सर्किट से कभी इतनी भयंकर आग नहीं लगती। जितना कि रात ही रात में सारा माल जलकर खाक हो गया। कुछ लोगों का कहना है कि हिंदूवादी नेता विनय वार्ष्णेय से बदला लेने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों ने यह उत्पाद मचाने के लिए किया है। दुकान में लगी आग रात्रि 2:00 बजे से सुबह के 9:00 बजे तक भुज ना सकी और दमकल की लगभग 13 गाड़ी आने के बाद सुबह 10:00 बजे आग के बाद निकल रहे धुएं पर काबू पाया गया। अब देखना यह है कि आग किस प्रकार से लगी है क्या शॉर्ट सर्किट से लगी है आग या फिर किसी की इस आग के पीछे शाजिश है ?