उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज राष्ट्र रक्षा फाउंडेशन ने रामबाग कॉलोनी स्थित पार्षद आवास पर वार्ड नं 42 के सफाई कर्मचारियों योद्धाओं का माला पहनाकर और गमछा पहनाकर सभी सफाई कर्मचारियों योद्धाओं का स्वागत किया सगठन के राष्ट्रीय महासचिव मोहित नगाइच जी ने कोरोना जैसी महामारी बीमारी में सफाई कर्मचारी योद्धा लगातार निश्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है इस मौके पर सगठन के राष्ट्रीय महासचिव मोहित नगाइच राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह पार्षद विजय तोमर मुकेस सेंगर विष्णु चौहान मनी शर्मा राहुल चौहान डॉ शोदान सिंह आशीष शर्मा आदि मौजूद रहे सभी ने सफ़ाई कर्मचारियों योद्धाओं का मनोबल बढ़ाया है।