उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहां अलीगढ़ के थाना अकराबाद के पास गाँव जरारपुर के रहने वाले 25 वर्षीय प्रीति और उसका 26 वर्षीय पति जब अपनी बीमार बच्ची को गाजियाबाद के एक अस्पताल में उसके माता-पिता उसे लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने बच्ची की हालत देख कर कहा कि हम आप की बच्ची को नहीं बचा पाएंगे आप अपनी बच्ची को घर ले जाइये तो माता-पिता डॉक्टरों की बात सुनकर अपनी बच्ची को लेकर मोटरसाइकिल से अपने घर जाने के लिए निकल पड़े। और रास्ते में बुलंदशहर पर आ कर बच्ची ने दम तोड़ दिया जिस पर माँ बाप ने फोन करके यह सूचना अपने घरवालों को दी । तो घरवालों ने कहा कि बच्ची को लेकर घर आ जाओ जिसे सुनकर माता पिता अपने घर अलीगढ़ के लिए निकल पड़े तभी थोड़ी दूर चल कर किसी अनजान गाड़ी वाले ने पीछे से उनकी गाड़ी को ठोक दिया जिसके चलते बच्ची की मां की उसी समय मृत्यु हो गई और बाप की हालत गंभीर बताई जा रही है । बाप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उनका इलाज चल रहा है। इस दिल दहलाने वाले हादसे ने हँसते खेलते परिवार में गम का माहौल बना दिया है ।