उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महर्षि बाल्मीकि सेना द्वारा एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी की गैर हाजिरी में एसीएम द्वितीय रंजीत सिंह को सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख विषय 10 दिनों पूर्व स्क्रैप व्यापारी स्वर्गीय देवेंद्र वार्ष्णेय की निर्मम हत्या स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते दर्दनाक मृत्यु हुई थी देवेंद्र वार्ष्णेय की मृत्यु से अलीगढ़ जनपद के महानगर वासियों में बहुत रोष है अतः महर्षि बाल्मीकि सेना के जिला अध्यक्ष राहुल चेतन ने कहा है कि देवेंद्र हत्याकांड को प्रशासन हल्के में ना लें और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करें। वहीं मौजूद डीएस कॉलेज के छात्र नेता हर्षद हिंदू ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से देवेंद्र वार्ष्णेय की जो निर्मम हत्या हुई है अलीगढ़ प्रशासन उसको स्वीकार कर मामले को लंबा ना खींचते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करे। हर्षद ने कहा कि व्यापारी देवेंद्र वार्ष्णेय के परिवार को न्याय दिलाने के लिए एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी बने जिसमें महानगर के चार प्रबुद्ध लोग भी शामिल हों अलीगढ़ प्रशासन जिन दोषियों को बचाने का कार्य कर रहा है वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अजय गुप्ता ने कहा कि जब तक देवेंद्र वार्ष्णेय के परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा हम देवेंद्र जी के परिवार के साथ हैं। ज्ञापन में प्रमुख मांग टैक्स भर रहे व्यापारी के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की जाए, मृतक के आश्रित को एक सरकारी नौकरी और एक सरकारी आवास आवंटन किया जाए, देवेंद्र वार्ष्णेय की मृत्यु में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य विभाग के लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं जिससे कि जनता का सरकार व कानून व्यवस्था पर विश्वास बना रहे। ज्ञापन में मुख्य रुप से मौजूद राहुल चेतन, अजय गुप्ता, विशाल देशभक्त, हर्षद हिंदू, पंकज पुरी, विपिन चंचल हनी बजाज आदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।