अलीगढ़ कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के अक्षरश: पालन को लेकर जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर वाट माप अधिकारी मनोज कुमार ने गोल्ड़ी किराना स्टोर, ( अशोक कुमार राजीव कुमार) जीटी रोड, (ब्लू बर्ड स्कूल के सामने) की दुकान पर विधिक माप विज्ञान टीम ने एक शिकायत के आधार पर छापा मारा, दुकान स्वामी के द्वारा अधिकतम खुदरा मूल्य मिटा कर अपने मूल्य अंकित किया था। मूल्य से अधिक पर सामग्री बेचने का भी मामला पकड़ में आया जिस पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की सुसंगत धाराओ मे उक्त दुकान स्वामीयो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया।