अलीगढ़ रोडवेज वर्कशॉप में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की जांच हेतु लिए 120 सैंपल। बच्चों को कोटा से वापस लाने गई रोडवेज बसों के आने के बाद डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सारसोंल चौराहे पर स्थित वर्कशॉप/ बस स्टैंड अलीगढ़ डिपो व बुद्ध विहार की बसों के चालकों सहित अन्य कर्मचारियों के 120 सैंपल लिए गए हैं। इस मौके पर एआरएम अलीगढ़ लोकेश राजपूत एवं एआरएम बुध विहार श्री विपिन अग्रवाल ने स्वयं कोरोना का परीक्षण कराया।