उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) बोधिसत्व बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी के 129 वें जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर वार्ड नंबर 1 की बसपा पार्षद श्री मति योगेश देवी और उनके बेटे रवि कुमार ने माल्यार्पण करने के साथ-साथ वार्ड न -1 के सभी नगर निगम सफाई कर्मचारियों को अपने अवास पर बुला के सामाजिक दूरीकरण का पालन करते हुए सभी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया साथ ही मास्क और फल देकर उनका हौसला बड़ाया और पार्षद ने कहा कि मैं इन लोगो को दिल से सलाम करती हूँ उनके बेटे रवि कुमार ने कहा कि ये अपने परिवार को न देखते हुए देश को एक बहुत बड़ा सहियोग कर रहे हैं इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंस इन का पालन करने की भी अपील की