Homeराज्यअलीगढडॉ0भीमराव अंबेडकर जी के 129 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तंतुवाय वैश्य महासभा के द्वारा लॉकडाउन में गरीब जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया
डॉ0भीमराव अंबेडकर जी के 129 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तंतुवाय वैश्य महासभा के द्वारा लॉकडाउन में गरीब जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया
उत्तर प्रदेश के (अलीगढ़) में भारत रत्न महान लोकतंत्र की नींव रखने वाले संविधान रचियता बाबा साहेब डॉ0भीमराव अंबेडकर जी के 129 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सोनपाल नगर जयगंज में तंतुवाय वैश्य महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा देश मे कोरोना के चलते संकटकालीन समय मे लॉकडाउन में गरीब जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । तंतुवाय वैश्य महासभा के अध्यक्ष संजू बजाज ने बताया है कि बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की 129 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 45 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण की है आगे भी प्रतिदिन सूचीबध्द व्यक्तियों को सामग्री पहुँचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज का दिन बहुत गौरवशाली है जिसमें डॉ भीमराव जी का जन्म हुआ जिनके द्वारा संविधान की रचना की गई जिसमें हमको प्रत्येक परिस्थिति में जीने का अधिकार दिया महान लोकतंत्र की स्थापना की जिससे कोई भी व्यक्ति किसीका शोषण नही कर सकता हमें गर्व है हमने भारत देश मे जन्म लिया है जहां एक महान व्यक्ति बाबा साहेब ने परिवर्तन कर देश को नई दिशा देने का कार्य किया। संरक्षक हरिशंकर आजाद ने कहा है कि डॉ 0 भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी है जिसका दूध जो भी पियेगा वह शेर की तरह दहाड़ेगा । इसलिये हम सब लोगों को बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलना चाहिये। इस मौके पर महामंत्री जगदीश माहौर,उपाध्यक्ष महेंद्र माहौर, हरीश माहौर, मंत्री राजकुमार कोरी,लाले माहौर ,अमर कुमार ,सिवा कुमार,मनोज कुमार कालीचरन,गिरीश माहौर सहित अन्य मौजूद रहे।