उत्तर प्रदेश अलीगढ़ पूरा विश्व इस समय करोनावायरस जैसी बीमारी से ग्रस्त है उसी के चलते भारत में लॉकडाउन किया हुआ है किसी भी स्थिति में गरीब को खाने पीने की कमी ना हो उसके चलते केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने उन लोगों के लिए खाने पीने की बहुत ही व्यवस्थाएं की हुई है इसी के चलते 1 तारीख से बटने वाला राशन उचित समय पर नहीं बट पा रहा जिसके फलस्वरूप कुछ राशन डीलर राशन की यूनिट काट कर राशन वितरित कर रहे हैं जब यूनिट के बारे में राशन डीलरों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ऊपर से ही यूनिट काट करके राशन वितरित करने का आदेश हमको मिला हुआ है कुछ राशन डीलर यूनिट के हिसाब से भी कम राशन अपने उपभोक्ताओं को वितरित कर रहे हैं जिसके चलते शहर के बहुत से राशन डीलर से जनता त्रस्त और परेशान है इस लॉकडाउन की स्थिति में जहां बेरोजगारी चरम पर है उसी के चलते उचित राशन ना मिल पाने से गरीब ओर असहाय के घरो मे खाने पीने की कमी देखी जा रही है यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने वादों के अनुसार हर घर भोजन पहुंचाने की व्यवस्था में लगी हुई है वहीं राशन डीलर सरकार की अवहेलना करते हुए अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं