एएसडीएम कोल ने पीड़िता को दिलाया फ्लैट पर कब्जा, पीड़ित को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए डीएम ने एसडीएम व तहसीलदार कोल को दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में टीबी की लंबी बीमारी के चलते नुमाइश मैदान के पास चाय विक्रेता मृतक संजय की पत्नी श्रीमती अंजू गुप्ता को आज जिला जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कांशीराम आवास का आवंटन पत्र सौंपा तथा एसडीएम व तहसीलदार कोल को निर्देश दिए कि पीड़िता को नियमानुसार शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। आवंटन पत्र के अनुसार एएसडीएम कोल प्रवीण यादव कांशीराम आवास कॉलोनी में पीड़िता अंजू गुप्ता को लेकर पंहुचे और उन्होंने कांशीराम आवास फ्लैट न. 1469 पर कब्जा दिलाया। एएसडीएम कोल प्रवीण यादव ने बताया कि फ्लैट न. 1469 में पीड़िता को कब्जा दिला दिया गया है और फ्लैट वर्तमान में रहने की स्थित में है तथा पीड़िता को कहा है कि वह यहां अपने परिवार के साथ आज से ही रहना शुरू कर सकती हैं।