अलीगढ़ नगर आयुक्त ने की समीक्षा अधिनस्थों को दी हिदायत। कोरोना, भोजन, नाला सफाई, सोशल डिस्टेंसिनग, सैनिटाइजेशन कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही। सामाजिक संस्थाओं को भोजन वितरण कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश। रोज़ाना होगी नाला सफाई की समीक्षा। रोजाना चेक होगी पेयजल आपूर्ति।। प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गत रात्रि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 कोरोनावायरस की रोकथाम के कड़े निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की और दो टूक शब्दों में सफाई नाला सफाई भोजन वितरण सैनिटाइजेशन व्यवस्था को हर हाल में शहरवासियों तक शत-प्रतिशत पहुंचाए जाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने समीक्षा में अधीनस्थों को कड़ी हिदायत देते हुए प्रातः और सायं दोनों पारी में निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने अधीनस्थों को नगरी क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण की सूचना प्राप्त होते ही नगर निगम से प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण की सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त ने सात नोडल अधिकारियों को नामित किया है उन्होंने बताया वर्तमान परिस्थितियों में नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर शहर के सभी धार्मिक स्थलों मलिन बस्तियों प्रमुख चौराहों अस्पताल, पार्क बैंक चौराहों को सैनिटाइज किया गया है इसके साथ-साथ शहर में नालों की युद्ध स्तर पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कड़ी हिदायत दी गई है और पोकलैंड जेसीबी व अन्य मैकेनिकल वाहनों के साथ साथ नाला गैंग कर्मचारियों से नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। समीक्षा बैठक में सहायक नगर आयुक्त राजबहादुर सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवकुमार मुख्य अभियंता कुलभूषण वार्ष्णेय मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय अधिशासी अभियंता रमाकांत राम लिपिक देश दीपक मीडिया सहायक अहसान रब मौजूद थे।