उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में जब दुनिया कोरोना की महामारी से लड़ रही है तब भारत भी इससे अछूता नही है और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी द्वारा उठाये गये 21दिन का लॉकडाउन के फैसले की विश्वभर मे सराहना हो रही है ठीक उसी समय देश के गरीब मजदूर वर्ग पर खाने का संकट भी मंडरा रहा है तब प्रधानमंत्री जी ने स्वयं लोगो से अपील की की सभी लोग PM रिलीफ फण्ड मे अपनी इच्छा अनुसार दान करे भारतवासियों ने भी इसका भरपूर समर्थन किया है अब रामनवमी के मौके पर कन्यालांगुरा मे पहली बार हिस्सा ले रही खैर बायपास रोड निवासी भाजयुमो नेता शोभित वार्ष्णेय की पांच माह की बेटी प्रिशा वार्ष्णेय ने अपनी सारी कंजक दक्षणा करीब 1001रु PM रिलीफ फण्ड मे ऑनलाइन भेज दी। बच्ची के परिवार जन का कहना है कि देश हमे देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे।