नीरज जैन की रिपोर्ट
बाँदा । आंग्ल नववर्ष के उपलक्ष्य में एस डी सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने शहर में बेसहारा विकलांग और वृद्धजन को ठंड से राहत देने के लिए कंबल वितरित किए । यह सेवा कार्य संस्था की सचिव प्रीति साहू और अनुज साहू के नेतृत्व में संपन्न हुआ ।
संस्था के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर ठंड से परेशान जरूरतमंदों को कंबल दिए। इस अवसर पर प्रीति साहू ने कहा,कि एस डी सेवा संस्थान का उद्देश्य समाज के वंचित और जरूरतमंद तबकों की सेवा करना है।
ठंड के मौसम में बेसहारा और वृद्धजनों को राहत पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान अनुज साहू ने कहा कि संस्था हमेशा से समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रही है और आने वाले समय में भी इस तरह के सेवा कार्य करती रहेगी ।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया । कार्यक्रम में एस डी सेवा संस्थान के संगम साहू,रामभरत धुरिया, अनुज साहू कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी तत्परता से इस सेवा कार्य को सफल बनाया । इस पहल ने शहर में सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत किया है।