कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन में लोगो को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक, सीडीओ रहे मौजूद
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉक डाउन के तहत जनवाद में किसी भी प्रकार की समस्या एवं जरूरी सामान की कमी न हो, इसके लिए जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने आज सभी पार्षदों, उद्योगपतियों, व्यापारियों, कोल स्टोरेज मालिकों के साथ अत्यंत आवश्यक बैठक की जिसमें उनके साथ सीडीओ अनुनय झा भी मौजूद रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत डीएम श्री सिंह ने सभी से अपील करते हुए बताया कि
1. कोरोना वायरस को रोकने के लिए 1 मीटर दूरी पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत गोला व्यवस्था अपनाने की डीएम ने की अपील।
2. अलीगढ़ की जनता के साथ खड़ा हूँ मैं, किसी भी सामान की जनपद में नहीं होगी कोई कमी- डीएम।
3. अलीगढ़ नुमाइश मैदान में लगेगी अब सब्जी की दुकानें, 650 दुकान आवंटित करने के लिए एसीएम प्रथम को बनाया प्रभारी अधिकारी बनाया है जिनका मोबाइल न. 9454417748 है।
4. सभी मजिस्ट्रेट सुबह 7 से 11 बजे तक बाजार में खुलने वाली दुकानों पर गोला व्यवस्था (1 मीटर दूरी) का अनुपालन सुनिश्चित कराएं, अन्यथा दुकानदारों के खिलाफ करें कड़ी कार्यवाही – डीएम।
5. जनपद में अभी तक कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं है। जनता से अपील है कि कुछ दिन और संयम रखें। जिले में खाने-पीने की वस्तुओं की कोई कमी नहीं है।
6. घर-घर समान उपलब्ध कराने के लिए पार्षदों को जिम्मेदारी दी गई है और पार्षदों की अध्यक्षता में बनी हुईं मौहल्ला कमेटियों को सक्रिय कर दिया गया है।
7. सभी पार्षदों से अपील है कि उनके वार्ड में संचालित किराना स्टोर्स से डोर टू डोर डिलीवरी कराना सुनिश्चित करें।
8. आज 1 हज़ार कुन्तल आटा बाजार में उपलब्ध करा दिया गया है तथा 550 कुन्तल आटा चक्कियों पर तैयार हो रहा है जो कल तक बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
9. आने वाले दिनों में आटे की कोई कमी नहीं होगी। पर्याप्त मात्रा में आटा उपलब्ध होगा।
10. सभी फ्लोर मिलों पर आज छापामार कार्यवाही की गई है जिसमें पर्याप्त मात्रा में गेहूं, आटा व मैदा मिला है जिससे जनपद में आटे की कोई भी कमी नहीं होगी।
11. कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कहीं भी कालाबाजारी की शिकायत मिली तो लाइसेंस खत्म करने से लेकर एफआईआर तक की कार्यवाही की जाएगी।
12. उद्योगपतियों, व्यापारियों, समाज सेवियों, कोल्ड स्टोरेज स्वामियों से अपील है कि इस महामारी के संकट में सभी लोग अपनी इच्छानुसार आर्थिक मदद करें जिससे कोरोना वायरस से लड़ने और उसके बचाव के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं और सुद्धरण की जा सकें।