अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के आह्वान पर ज़िला प्रशासन एवं सीओ द्वितीय के सहयोग के चलते रामांचल परिवार ( कृष्णा इंटर्नैशनल स्कूल) द्वारा 100 बोरी आटा दान दिया गया। उक्त आटा को प्रशासन के द्वारा अन्य सामान के साथ गरीब एवं जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा। रामांचल परिवार ( कृष्णा इंटर्नैशनल स्कूल) ने सहयोग के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया एवं स्वागत किया तथा अन्य व्यापारिक समूहों से इस कड़ी को और आगे बढ़ाने की अपील की है। इस दान में हरीश चंद्र जी सिंघल के साथ प्रवीन अग्रवाल ,संजय सिंघल, मुकेश सिंघल, अमित सिंघल,अनुपम सिंघल एवं अन्य परिवारीजन उपस्थित रहे ।