उत्तर प्रदेश अलीगढ़ उद्योग – व्यापार जगत में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही संस्था फिक्की की तर्ज पर अलीगढ़ में फेडरेशन ऑफ स्मॉल एण्ड मीडियम इंडस्ट्रीज (एफएसएमआई) का गठन किया गया है। उक्त संस्था न सिर्फ उद्योग एवं व्यापार जगत की स्थानीय समस्याओं को सुलझाने का कार्य करेगी, अपितु केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा उद्योग व्यापार जगत में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से व्यापारियों एवं उद्यमियों को सीधा जोड़ने का काम भी करेगी। साथ ही उद्योग-व्यापार जगत के लिए जो पॉलिसी सरकार द्वारा बनाई गयी हैं, उनमें समय-समय आवश्यक परिवर्तन के लिए भी उद्यमियों/व्यापारियों एवं सरकार के बीच मजबूत सेतु का काम करेगी। इस संस्था की कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें चीफ कन्वीनर मुकेश सिंघल ‘अनन्त’, चीफ एडवाइजर अजय पटेल, अध्यक्ष मानव महाजन, उपाध्यक्ष पंकज धीरज, सुभाष गुप्ता ‘लिटिल’,अनमोल गुप्ता ‘कोणार्क’, शरद मित्तल ‘होम फिट एक्सपोर्ट’,अंशुमन अग्रवाल ‘इंडियन डाई कास्टिंग’ को बनाया गया है। वहीं, जनरल सेक्रेटरी सौरभ अग्रवाल ‘बाल जीवन’ एवं ज्वॉइंट सक्रेटरी मौ. साजिद ‘शीवा लॉक’, रीना अग्रवाल ‘रूवा लॉक’, जितेन्द्र विष्णु टोनी ‘श्री जी इण्डस्ट्रीज’, खान एम ओसामा तथा कोषाध्यक्ष उर्वशी गौड़ ‘मनीष इंटर नेशनल’,लीगल सेल एडवाइजर अनिल कुमार सेंगर एड. एवं ऑडीटर अवन कुमार सिंह सीए को मनोनीत किया गया। सभी पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिफेंस कॉरिडोर में भी एफएसएमआई अपना पूर्ण योगदान देने के साथ-साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की तमाम उपयोगी योजनाओं में सीधी भागेदारी करके उद्यमियों एवं व्यापारियों को ऐसा वृहद प्लेट फार्म उपलब्ध करायेगी, जिससे भविष्य में सरकार के साथ मिलकर उद्यमी एवं व्यापारी वर्ग अपना तो विकास करेंगे ही, साथ ही साथ देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाकर अलीगढ़ को विश्व पटल पर मजबूत इकॉनमिक हब के रूप में स्थापित करेंगे। इसके साथ ही अलीगढ़ की सभी प्रमुख इण्डस्ट्रीज को उक्त प्लेट फार्म से जोड़ा जायेगा, जिनमें हार्डवेयर इण्डस्ट्री, लॉक्स इण्डस्ट्री, आर्टवेयर इण्डस्ट्री, रिटेल इण्डस्ट्री, टूरिज्म इण्डस्ट्री, प्रिंट एण्ड पैकेजिंग इण्डस्ट्री, मैटल इण्डस्ट्री, फूड एण्ड ऐग्रो इण्डस्ट्री, इलैक्ट्रो प्लेटिंग इण्डस्ट्री, इलैक्ट्रानिक्स इण्डस्ट्री, इलैक्ट्रीकल्स इण्डस्ट्री, टैक्नीकल एजूकेशन इण्डस्ट्री, गार्मेंट इण्डस्ट्री, ऑटो मोबाइल इण्डस्ट्री, पैट्रो कैमीकल इण्डस्ट्री, एक्सपोर्ट एण्ड इम्पोर्ट इण्डस्ट्री, हैल्थ एण्ड फार्मा इण्डस्ट्री, रीयल स्टेट और एग्रीकल्चर इण्डस्ट्री आदि रहेंगी।साथ ही इन सभी इण्डस्ट्रीज के पुराने एवं अनुभवी लोगों को उक्त संस्था में डायरेक्टर बनाकर सम्मलित किया जायेगा। जिससे कि सभी इण्डस्ट्रीज का प्रतिनिधित्व हो सके। शीघ्र ही उक्त संस्थाओं के डायरेक्टर की नियुक्ति कर दी जाएगी। पत्रकार वार्ता में अजय लिथो, ऋषभ गर्ग, छितिज अग्रवाल,स्वप्निल वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।