उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में फूलडोल मेले के उपलक्ष्य में प्रातः काल सासनीगेट स्थित अंजनी कुमार मंदिर में मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर श्री वार्ष्णेय महाविद्याल के शिक्षक डॉ. शांति प्रकाश माहौर व टीकाराम महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ. मधु माहौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । कार्यक्रम में करीब 250 बच्चों को सम्मानित किया गया । मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का शुभारंभ समिति के संरक्षक ज्ञानेश माहौर व समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके किया जिसके बाद कार्यक्रम में आए अतिथियों तथा पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे सम्मान समारोह के मुख्य वक्ता डॉ शांति प्रकाश माहौर ने सभी बच्चों को
शिक्षित बनने की नसीहत दी । उन्होंने कहा कि यदि हम शिक्षा की ओर ध्यान देंगे तो निश्चित रूप से हमें सफलता प्राप्त होगी । उन्होंने समाज में व्याप्त रूढ़िवादी विचारधाराओं का खंडन करने तथा अपने महापुरुषों का स्मरण करने और उनके पद चिन्हों पर चलने की सलाह दी । शांति प्रकाश माहौर ने कहा कि हमें अपने ऐतिहासिक महापुरुष ज्योतिबा फुले , सावित्रीबाई फुले, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आदि के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए । समिति के महामंत्री संजू बजाज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिन बच्चों को आज सम्मानित किया जा रहा है वे सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं । उन्होंने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे इसी प्रकार आगे निरंतर मेहनत करते रहेंगे तो उनको सफलता जरूर प्राप्त होगी । संजू बजाज ने फूल डोल मेले के इतिहास के बारे में बताया और कहा कि यह मेला 120 साल
पुराना है इस मेले में महापुरुषों की झांकियों के माध्यम से हम उनका स्मरण करते हैं तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हैं । साथ ही यह ऐतिहासिक मेला भाईचारे और सद्भावना का प्रतीक भी है । इस कार्यक्रम के दौरान 10वीं तथा 12वीं कक्षा में 60% या उससे अधिक अंक लाने वाले लगभग 250 छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इतना ही नहीं बल्कि कक्षा 10 और कक्षा 12 में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले 2 विद्यार्थियों को समिति के अध्यक्ष मुकेश माहौर ने 1100-1100 रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया । कार्यक्रम के अंत में समिति के सभी पदाधिकारियों तथा आगंतुकों ने मिलकर पूर्व विधायक तथा मेले के संरक्षक स्वर्गीय देवकीनंदन कोरी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा मौन धारण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । जिसके बाद समिति के अध्यक्ष मुकेश माहौर ने सभी आगंतुकों का कृतज्ञ आभार जताया । इस मौके पर कार्यक्रम में मुकेश माहौर अध्यक्ष, संजू बजाज महामंत्री, प्रह्लाद माहौल कोषाध्यक्ष , ज्ञानेश माहौर संरक्षक, राजकुमार कोरी, हरीश माहौर, प्रीति माहौर, सतीश मूर्ति, गिरीश चंद पीतल वाले , राजकुमार फोटो वाले , भगवान दास माहौर, जगदीश माहौर, दीपक माहौर, टीकम सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।