एकत्र हुए युवाओं ने आगे की रणनीति बनाते हुए ज्ञापन सौंपा एवं निर्दोष विनय वार्ष्णेय की रिहाई की मांग रखी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 11 तारीख को गिरफ्तार किये हमारे भाजयुमो नेता विनय वार्ष्णेय को बिना ठोस जांच किए आरोपियों के दबाव में आकर गिरफ्तार किया गया है जो कि गलत है सभी युवाओं ने ज्ञापन में मांग की है कि पहले आरोपी तारीक पुत्र मुनव्वर अली व उसके तीन भाई सलमान, आमिर, शाहरुख, एवं उनके साथ में सैकड़ों अज्ञात जो कि वहां पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे जिसमें दो लोगों को गोली लगी एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए साथ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे आरोपियों पर 3 प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद भी वाद मुकदमे के कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है तारीक एवं उसके तीनों भाइयों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए एवं निर्दोष विनय वार्ष्णेय के खिलाफ तत्काल मुकदमा समाप्त करके रिहा किया जाए एवं उनको एवं परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए यदि शीघ्र ही ऐसा नहीं किया गया तो अलीगढ़ में बिगड़े हालत का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रशासन स्वयं होगा। [ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मौजूद। मानव महाजन, बृजेश कंटक, जितेंद्र जीतू, हरी बाबू गुप्ता, संदेश राज, विष्णु राणा, अन्नु राणा, छात्र नेता प्रशांत शर्मा, अनुराग वार्ष्णेय, आदि लोगों ने ज्ञापन दिया।] [गिरफ्तारी देने जा रहे थे लोग जोकि गिरफ्तारी देने वालों को रोका जिसमें मुख्य रूप से – अमित गोस्वामी, भरत गोस्वामी, दीपक शर्मा, विशाल देशभक्त, अर्जून सिंह भोलू, हर्षद हिंदू, योगेश रामभक्त, गौरांग तिवारी आदि।]
[थाना बन्नादेवी सीओ पंकज श्रीवास्तव ने भरत गोस्वामी, विशाल देशभक्त, दीपक शर्मा, सहित अन्य लोगों को फॉन करके कार्यक्रम ना होने की मना कर समझाया]