उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ मीडिया में छपी रिपोर्ट कि आर्थिक तंगी के कारण राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग न लेने वाली दिवियांग बिटिया कनक सिंह निवासी गांव शेखा ब्लॉक धनीपुर से महासभा के पदाधिकारियो ने उसके गांव में जाकर मुलाकात की एवं उसे हर मदद का आश्वाशन दिया । युवा अध्यक्ष जैकी ठाकुर एवं नरेंद्र सिंह ने उसकी जरूत के सामान की किट खरीदवाई एवं भुवनेश्वर जाने का रिजर्वेशन कराया। गुरुवार की शाम महासभा के पदाधिकारियो ने जिलाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह के आवास पर उसका एक मोमेंटो, पटका एवं 21 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देकर सम्मानित किया। जिसमे 11 हजार रुपये हरदुआगंज उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नितिन जैन की और से दिए गए। महासभा की ओर से राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने का आशीर्वाद दियाएवं आश्वस्त किया कि राष्ट्रीय चेम्पियनशिप से आपस आने पर जिला प्रशासन के द्वारा मदद करायी जायेगी। सम्मानित करने वालो में डी पी सिंह, नेमसिंग सौलंकी, इंजी. आर पी सिंह, प्रदीप ठाकुर, विवेक प्रताप सिंह , संदीप चौहान, गोविन्द सिंह, सुनील जादौन, नरेंद्र सिंह, संजीव सिंह, डैनी ठाकुर, विपुल, शुभेन्दु आदि लोग उपस्थित रहे।