अलीगढ़ में किलकारी यूनिक प्ले वे स्कूल में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया ।अनेकानेक रंग के गुलाल से विद्यालय का प्रांगण रंग गया इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली का शुभारंभ किया। स्कूल की प्रधानाचार्या ने बच्चों को इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि दुलहेन्दी सद्भावना और आपसी भाईचारे का प्रतीक है, इस कारण इस त्यौहार को प्रेम पूर्वक मनाना
चाहिए और होलीकादहन की अग्नि में हर प्रकार का क्रोध , द्वेष और शत्रुता भस्म कर देना चाहिए। प्रबंधक डॉ विवेक सारस्वत जी ने सभी को होली का महत्व बताते हुए कहा कि होली वसंत ऋतु में मनाए जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है । पहले दिन होलिका दहन की जाती है और दूसरे दिन रंगों के द्वारा होली खेली जातीहै। होली सभी को मनाना चाहिए और आपसी मतभेद को मिटा देना चाहिए। उन्होंने सब को हानिकारक रंगों से दूर रहने की अपील की । स्कूल में तरह तरह के पकवान गुजिया और मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ ।तत्पश्चात अध्यापिकाओं ने गीत और ढोल के ताल पर नृत्य प्रस्तुत की। होली के पूरे कार्यक्रम का आयोजन प्रधान अध्यापिका श्रीमती प्रेरणा खड़े ने किया । इस अवसर पर प्रिया शर्मा, शीतल शर्मा ,नीरज शर्मा, अनामिका शर्मा, अंतरा चौधरी ,अंकिता शर्मा , आयुषीसिंह, मधुमिता, प्रीती सिंघल, पूनम खन्ना सीमा शर्मा, दीप्ति शर्मा, चंदना बनर्जी, मोनिका शर्मा, रचना इत्यादि मौजूद थे।